नगर के बीचोबीच डाले जा रहे कूड़े को हटाने के लिए जागृति की जल समाधि का ऐलान

0
463

ऋषिकेश। कूड़े के डंपिंग को हटाए जाने को लेकर धरने पर बैठे जागृति प्रयास संस्था के संयोजक अरविंद हटवाल ने चेतावनी दी है कि यदि 17 सितंबर तक उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह अपने साथियों के साथ 18 सितंबर को सुबह 11:00 बजे त्रिवेणी घाट पर स्थित गंगा जी में जल समाधि ले लेंगे।

यह ऐलान संस्था के अध्यक्ष अरविंद हटवाल ने सोमवार को धरना स्थल पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान किया। कहाकि जागृति एक प्रयास संस्था नगर में बनाए गए डंपिंग जोन में डाले जा रहे कूड़े के विरोध में पिछले 56 दिनों से परशुराम चौक पर धरना दिया जा रहा है।
इसी बीच 24 दिनों से उनका क्रमिक अनशन भी जारी है। इस समस्या को लेकर नगर निगम के अधिकारियों समेत प्रदेश के मुख्यमंत्री ,देश के प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन देकर नगर की समस्या से अवगत करवाया गया है। परंतु उनकी मांगों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। इसके विरोध में उनके साथियों ने निर्णय लिया है कि वह 18 सितंबर को त्रिवेणी घाट पर सामूहिक रूप से जल समाधि ले लेंगे। अरविंद का यह कहना था कि नगर निगम की महापौर एक ओर नगर में डाले जा रहे कूड़े की डंपिंग को समाप्त किए जाने की दिशा में लाल पानी में जमीन मिलने की बात कह रही हैं।
दूसरी ओर नगर निगम ने अभी भी ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर ट्रक यूनियन के पास निरंतर कूड़ा डाला जा रहा है जिससे नगर में डेंगू का भी प्रकोप अंदेशा है। इसकी चपेट में कोतवाली पुलिस भी आ गई है। ऋषिकेश शहर के बीच में डाले जा रहे कूड़े के कारण गंदगी का अंबार खड़ा हो गया है लेकिन नगर निगम इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इस कारण गंगा जी में जल समाधि लिए जाने का निर्णय सामूहिक रूप से लिया गया है। पत्रकार वार्ता के दौरान संस्था के उपाध्यक्ष गौरव राजपूत, महासचिव विकास अग्रवाल, गुड्डू रावत ,रजत प्रसाद सिंह आदि भी मौजूद थे।