मुंबई, जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने ईवी चार्जिंग समाधानों की पेशकश के लिए टाटा पावर के साथ भागीदारी की घोषणा की है। टाटा पावर भारत के 24 शहरों में 27 आउटलेट्स के अपने रिटेल नेटवर्क और ग्राहक के आवास अथवा कार्यालय पर भी जगुआर लैंड रोवर के लिए चार्जिंग समाधान प्रदान करेगा।
भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी टाटा पावर 7 केडब्ल्यू से लेकर 50 केडब्ल्यू क्षमता तक एसी और डीसी चार्जर्स की श्रृंखला प्रदान करने के लिये उत्तरदायी होगी। जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रेसिडेंट व प्रबंध निदेशक रोहित सूरी के मुताबिक यह गठबंधन हमारे पहले इलेक्ट्रिक वाहन जगुआर आई-पेस के मालिकों को आसान और बाधारहित चार्जिंग अनुभव देने वाले सही पारिस्थितिक तंत्र के निर्माण की दिशा में एक कदम है। जगुआर आई-पेस का भारत में डेब्यू इसी वर्ष होगा। टाटा पावर कंपनी लिमिटेड में न्यू बिजनेस के सीएफओ व प्रेसिडेंट रमेश सुब्रमण्यम के अनुसार टाटा पावर एक संपूर्ण ईवी चार्जिंग भागीदार के तौर पर जगुआर लैंड रोवर इंडिया के साथ काम करते हुए खुश है।