जेल में बंद कैदी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

0
773

चमोली के जिला कारागार में हत्या के जुर्म में सजा भुगत रहे जनपद के थराली विकास खंड के तुंगेश्वर गांव निवासी एक युवक ने शौचालय के रोशनदान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।

जानकारी के अनुसार, तुंगेश्वर गांव निवासी जयवीर राम फरवरी 2017 से पुरसाडी जेल में हत्या के जुर्म में सजा काट रहा था। शनिवार की सांय को साढ़े छह बजे के आस-पास जब जेल के अन्य कैदी खाना खाने के लिए पाकशाला गये हुए थे तो वह अकेले ही अपने बैरक में ही रुक गया।

जब अन्य कैदी खाना खा कर लौटे तो उन्होंने जयवीर को शौचालय के ऊपर बने रोशनदान पर लटका पाया। जब इसकी जानकारी बंदी रक्षक व जेल स्टाफ को दी गई तो एंबूलेंस से तुरंत उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक ने जुते की लैस से खुद को फांसी लगायी है।