जयपुर में 18 से फिल्मोत्सव का आयोजन, 64 देशों की 232 फिल्मेें प्रदर्शित की जाएंगी

0
598

नई दिल्ली/जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल-2019 (जिफ) का 11वां संस्करण 18 से 22 जनवरी तक गोलक्षा सिनेमा आयोजित किया जा रहा है। यह महोत्सव पांच दिन तक चलेगा जिसमें कुल 64 देशों की 232 फिल्मेें प्रदर्शित की जाएंगी।
भारत से कुल 107 और विदेशों से कुल 125 फिल्मों का चयन हुआ है। उनमें से कुछ देश हैं ट्यूनेशिया, कजाकिस्तान, लताविया, ताईवान, फिनलैंड, श्रीलंका, चीन, कोसोवा, यमन, म्यांमार, जर्मनी, अमेरिका, कनाडा, स्पेन, फ्रांस, पाकिस्तान, ईरान, इंग्लैण्ड, पोलैंड, इजराइल, मलेशिया, सऊदी अरब, नेपाल, सर्बिया, तंजानिया, लेबनान, पेरु, नाईजीरिया, अमेरिका, रूस, फ्रांस, बांग्लादेश, कोरिया और स्वीटजरलैंड जैसे देश शामिल हैं।
23 देशों की 41 फीचर फिल्में, 14 देशों की 18 डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्में, 8 देशों की 14 शार्ट डाक्यूमेंट्री फिल्में, 9 देशों की 11 एनिमेशन शार्ट फिल्में, 4 देशों से 1 ऑडियो म्यूजिक और 4 म्यूजिक वीडियोज, 39 देशों की 129 शार्ट फिक्शन फिल्में, 3 देशों की 6 मोबाइल फिल्में और 3 देशों की 8 वेब सीरीज शामिल हैं। इनमें राजस्थान से 13 फिल्में भी शामिल हैं।
चयनित फीचर फिल्मों में से कुछ इस प्रकार से हैं:
‘वे फ्रोम द शोरे’ बुल्गारिया और यूक्रेन से, ‘मुविंग पार्ट्स’ त्रिनिनाद और टोबेगो से, ‘बाओक्चंबाब’कम्बोडिया से, ‘अफ्रीन’ कनाडा से, ‘पेंकिलर्स’ बेलेजियम से, ‘माय आर्म फ्लेव’ ईरान से, ‘लेसेस’ इजरायल से, ‘कोमला रॉकेट’ बांग्लादेश से, ‘स्टेरी’ न्यूजीलैंड से, ‘टी जंक्शन’ तंजानिया से, ‘ओसन, ‘द गोडेज’ नाईजीरिया से। भारत से ‘3 स्टोरेयज’, ‘सूरमा’, ‘ये है इंडिया’, ‘वरदानियां’, ‘कुछ देर और’, ‘कसाई’, ‘डेविल’, ‘पेंटिंग लाईफ’, ‘फर्जन्द’ जैसी फिल्में हैं।
भारत से अनिरबन मित्रा की “ए रेज़ ऑफ लाईट” में महान फिल्म मिर्माता सत्य जीत रे के जीवन को दिखाया जाएगा।
ऋचा चड्डा, शरमन जोशी स्टारर फिल्म ‘3 स्टोरीज़’ और दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू और अंगद बेदी के अभिनय से सजी ब्लॉक्बस्टर फिल्म ‘सूरमा’ का चयन भी जिफ में हुआ है। मराठी फिल्म ‘फर्जन्द’ में मृणमयी देशपांडे, समीर धर्माधिकारी और नेहा जोशी के अभिनय वाली फिल्म भी इस सूची में शामिल है।