ट्रैफिक जाम का नया हॉटस्पाट बना जाखन

0
329

देहरादून का जाखन चौराहा जाम का नया हॉटस्पाट बन गया है जहां आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है और एक होमगार्ड को इसकी ड्यूटी में लगाया जाता है जोकि काफी नहीं होता और शासन प्रशासन के अधिकारियों का वहां से अक्सर आना जाना रहता है लेकिन उनको यह दिखायी नहीं देता यह अपने आप में चिन्ता का विषय है।

शहर में जाम का आलम किसी से छुपा हुआ नहीं है और अब तो शायद यहां के निवासियों को इसकी आदत सी पड़ गयी है। लेकिन शहर का सबसे शांत इलाका कहे जाने वाला जाखन, जोहडी गांव राजपुर जैसा इलाका भी अब इससे अछूता नहीं रह गया है। शहर से भी अधिक जाम वर्तमान में वहां के लोगों को झेलना पडता है। जाखन चौक से जोहडी गांव सहित लगभग पचास गांव इस रोड से जुडे हुए हैं तथा वहां के बाशिदों का शहर में आने जाने का मार्ग वही है। लेकिन अब वह मार्ग ही उनके लिए सिरदर्द बन गया है। यह काम प्रदेश की सरकार के सलाहकारों की देन है।

जाखन गांव, जोहडी, दून विहार कालोनी सहित अनेकों कालोनियां जाखन गांव के आसपास बस गयी हैं। पहले यहां की स्थिति ऐसी नहीं थी लेकिन जब से सरकार को चलाने वाले अधिकारियों ने यहां पर रोड प्लान बनाया तो वह यहां के लोगों के लिए सिरदर्द बन गया। डायवर्जन से जाखन चौक तक कोई भी कट नहीं है कि कोई उस कट का इस्तेमाल करे और वाहनों का दबाव जाखन चौक पर कम हो। जबकि शासन प्रशासन के अधिकारी लगभग प्रत्येक दिन वहां से गुजरते है यही नहीं मुख्य सचिव का आवास भी इसी रूट पर है क्या यह जाम उनको दिखायी नहीं देता।

आईपीएस कालोनी के अधिकारियों का भी यहां से आना जाना होता है लेकिन यहां का जाम किसी को कैसे दिखायी नहीं देता यह अपने आप में सोचनीय विषय है। जोहडी गांव हो या फिर वहां से जुडे अन्य गांव के निवासियों को अगर वहां से गुजरना होता है तो सबसे पहले उनको जाम का सामना करना पड़ता है।