कांवड़ियों के लिए वरदान साबित हो रही जल पुलिस

0
808

हरिद्वार, कांवड़ मेला अपने पूरे चरम पर है। मेले में बड़ी संख्या में शिव भक्त कावड़िए गंगा जल लेने धर्मनगरी पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही आये दिन गंगा में कावड़ियों की डूबने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जल पुलिस की मुस्तैदी से अब तक करीब 40 कावड़ियों की जान बचाई जा चुकी है। पुलिस की लाख चेतावनियों के बाद भी कावड़िए मान नहीं रहे हैं, जिसके चलते हर दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।

पुलिस और एसडीआरएफ की मुस्तैदी कांवडियों के लिए वरदान साबित हो रही है। एक बार फिर पुलिस ने गंगा में डूबते दो कावड़ियों को गंगा से सकुशल बाहर निकला। डूब रहा कावड़िया काफी दूर तक गंगा के बहाव में बहता रहा। जिसके बाद जल पुलिस के जवानों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कावड़िए की जान बचाई। कावड़िए की पहचान हरियाणा के रहने वाले अमन दया के रूप में हुई है। इसके साथ ही आज सुबह भी जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने हापुड़ के रहने वाले कांवड़िए सोनू को गंगा की लहरों से निकालकर सकुशल निकाला था। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके का कहना है कि जागरुक करने के बाद भी कांवड़िए मान नहीं रहे हैं, और गंगा में जा रहे हैं। जिसके कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी तरफ से कोई कोर सकसर नहीं छोड़ रही है।