नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने मंगलवार को वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले तीर्थयात्रियों को नवरात्रि में ‘दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस’ का तोहफा देने की घोषणा की है। हिंदू पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्र की शुरूआत 29 सितम्बर से हो रही है। ऐसे में दिल्ली-कटरा वंदेभारत एक्सप्रेस को प्रथम नवरात्रि को ही हरी झंडी दिखाई जा सकती है।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने यहां नई दिल्ली स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़े के मद्देनजर आयोजित श्रमदान कार्यक्रम के मौके पर अनौपचारिक बातचीत में कहा कि दिल्ली और कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का परीक्षण कार्य पूरा हो गया है। इस ट्रेन को नवरात्रि में हरी झंडी दिखाई जाएगी। ऐसे में यह तीर्थयात्रियों के लिए एक उपहार होगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष फरवरी में देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को नई दिल्ली से वाराणसी के लिए हरी झंडी दिखाई थी।
वंदेभारत के शयनयान कोच के संबंध में बताते हुए उन्होंने कहा कि स्लीपर श्रेणी के संस्करणों वाली 40 ट्रेनें 2022 तक तैयार हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि हम अपने व्यस्त मार्गों को अपग्रेड करने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा मार्ग दिसम्बर 2021 तक तैयार हो जाएंगे।
रेल अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से कटरा की दूरी को महज आठ घंटे में तय करेगी। अभी तक इस दूरी को तय करने में 12 से 14 घंटे का समय लगता है।