चारधाम यात्रा जोरों पर, अतिक्रमण से लग रहा शहर में जाम

0
402
हरिद्वार, चारधाम यात्रा तैयारियों के बीच जोर-शोर से चल रही है। यात्रा के लिए विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं का आगमन हरिद्वार में हो रहा है। इसी के साथ जाम की समस्या भी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हरिद्वार के मुख्य बाजारों में दुकानों का अतिक्रमण भी लगातार बढ़ रहा है। इस कारण लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हरिद्वार में अतिक्रमण पुरानी समस्या है। शासन प्रशासन द्वारा सड़क किनारे अवैध रूप से संचालित दुकानों को हटाया तो जाता है लेकिन कुछ दिनों बाद दुकानें फिर से सज जाती हैं। बिरला घाट, अपर रोड, सुभाष घाट, हाथी वाली पुल, सीसीआर टॉवर, पंतदीप पार्किंग क्षेत्र के अलावा ललतारौ पुल, मोती बाजार आदि मुख्य बाजारों की सड़कों पर अतिक्रमण विकराल रूप ले चुका है।
संकरी सड़कों पर लघु व्यापारी अपनी दुकानों को लगा लेते हैं। नगर निगम प्रशासन भी हॉकिंग जोन, वेडिंग जोन की मांग को आज तक पूरा नहीं कर पाया है। चारधाम यात्रा प्रारम्भ हो चुकी है लेकिन लघु व्यापारियों को सही स्थान उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। इस कारण जगह जगह लघु व्यापारियों को अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए दुकानें लगाई हुई हैं। यात्रा सीजन में श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ अतिक्रमण जाम की बड़ी वजह बना हुआ है।
ओमप्रकाश, अशोक, अरूण, छोटेलाल व जयसिंह बिष्ट का कहना है कि, “यात्री सीजन व चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के अधिकारियों को पूर्व से ही अपनी तैयारियां करनी चाहिए थी।” लोगों का कहना है कि, “नगर निगम प्रशासन यदि फेरी नीति लागू करे तो सड़कों के अतिक्रमण से पूरी तरह से मुक्ति मिल सकती है। मुख्य बाजारों की सड़कों पर लघु व्यापारियों को जगह उपलब्ध कराने की कार्रवाई निगम प्रशासन को करनी चाहिए।”
मेयर अनीता शर्मा का कहना है कि, “शीघ्र ही अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को समस्याओं और जाम से निजात मिल सके।”