देहरादून। जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने शुक्रवार को कमिश्नर गढ़वाल बीबीआरसी पुरुषोत्तम से मुलाकात की। इस दौरान मोर्चा के सदस्यों ने देहरादून के अधिकांश क्षेत्रों में आधार कार्ड बनवाने में आ रही परेशानियों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
कमिश्नर पुरुषोत्तम ने भारत सरकार में यूआईडीएआई (यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथाॅरिटी ऑफ इंडिया) नई दिल्ली के चेयरमैन के ओएसडी शुक्ला से फोन पर वार्ता कर समस्या से अवगत कराया। शुक्ला ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। नेगी ने कहा जनपद देहरादून के अधिकांश क्षेत्रों में आधार कार्ड बनवाने के लिए मात्र एक-दो बैंकों को व डाकघर को अधिकृत किया गया है। इस कारण क्षेत्र के लोगों को सुबह 05ः00 बजे से पूरे दिन लाइन में लगना पड़ता है और बारी आने पर बैंक यह कहकर लौटा देते हैं कि एक दिन में मात्र 20 लोगों के ही आधार कार्ड बनेगें/संशोधित होंगे।
मोर्चा ने कमिश्नर से आग्रह किया कि सभी सीबीएस युक्त बैंकों में आधार कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान की जाए। मोर्चा की उम्मीद है कि शीघ्र ही आधार कार्ड सम्बन्धी समस्या दूर होगी।