उत्तराखंडः जनता कर्फ्यू के बीच शाम को थाली, ताली, घंटी और शंख ध्वनि से गूंजी देवभूमि

    0
    710
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर कोरोना चेन को तोड़ने के लिए रविवार को जनता कर्फ्यू का असर देवभूमि में लोगों के सिर चढ़कर बोला। सुबह से लोग घरों में रहे लेकिन शाम 5 बजते ही घरों की बॉलकनी और छतों पर पहुंचकर लोगों ने जिस तरह से थाली, ताली, घंटी और शंखनाद किया, उससे देवभूमि में अलग ही नजारा दिखा।
    रविवार की शाम 05 बजे लोगों ने घरों की खिड़कियों, बॉलकनी और छतों से थाली-ताली, घंटी और शंख आदि बजाकर स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के प्रति अपना आभार जताया और कोरोना से लड़ने के लिए अपनी एकजुटता दिखाकर प्रधानमंत्री के आह्वान का अक्षरशः पालन किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी अपने आवास में सपरिवार थाली बजाकर कोरोना वायरस से बचाव में लगे चिकित्सकों,  स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों व अन्य कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। संसदीय कार्य मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक और प्रदेश सरकार के अन्य मंत्रियों तथा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी अपने आवास पर परिवार के लोगों के साथ थाली बजाकर कोरोना के बचाव में लगे स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता जताई।
    राज्य के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू पूरी तरह से प्रभावी रहा। दिनभर लोग घरों से बाहर नहीं निकले।सड़कें, बाजार, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन तथा अन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह से सुनसान रहे। सड़कों पर वाहन नहीं चले। कुछ इलाकों में बेवजह अगर कोई व्यक्ति सड़क पर निकला भी तो उसे पुलिस ने वापस घर भेज दिया।
    इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उत्तराखंड के जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण की जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का आह्वान करने वाले गीत की सराहना की। उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट पर इसे शेयर किया। जनता कर्फ्यू हैशटैग के साथ प्रधानमंत्री ने लिखा, “जनता कर्फ्यू को लेकर लोक गायक प्रीतम भरतवाणजी ने एक अनोखा और बेहद सुरीला संदेश दिया है।”
    जनता कर्फ्यू के दौरान प्रदेशभर में जिला प्रशासन की टीमों ने मॉक ड्रिल भी की। इन टीमों ने मिलकर आपात स्थिति से निपटने की योजना बनाई। देहरादून में राजकीय गांधी शताब्दी एवं कोरोनेशन जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीसी रमोला ने एक चाय वाले को मरीज बनाकर मॉक ड्रिल किया। उन्होंने शहर के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान छिटपुट पारिवारिक दिक्कतों को छोड़कर उन्हें सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद नजर आई। कई जगह पर डॉक्टर रमोला ने खुद गाड़ी चलाई और परिजनों को पीछे बैठाकर रखा। देहरादून के अलावा पौड़ी और चंपावत समेत कई जिलों में कोरोना मरीजों को लेकर मॉक ड्रिल की गई और तैयारियों का जायजा लिया गया।
    उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू की सफलता पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि लोग कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाना सुनिश्चित करें। इससे बचने का यही सर्वोत्तम तरीका है। जनता कर्फ्यू  की सफलता पर शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। इसमें सभी लोगों ने भागीदारी देकर अपने-अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इससे बचाव के लिये सभी जरूरी एहतियाती कदम उठा रही है। सरकार किसी आवश्यक वस्तु की कमी नहीं होने देगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि जनता अपने पास कोई भी चीज जमा न करें। उन्होंने कारोबारियों से भी जमाखोरी और ओवररेटिंग नहीं करने का आग्रह किया।