मोदी की फिल्म में गीत लिखने को लेकर जावेद अख्तर की सफाई

0
715

मुंबई। आगामी 5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म में जावेद अख्तर का नाम बतौर गीतकार आने से विवाद हो गया है। सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर ने अपनी पोस्ट में इस बात का खंडन किया है कि उन्होंने इस फिल्म में कोई गाना लिखा है। जावेद अख्तर ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि फिल्म के क्रेडिटस में अपना नाम देखकर मुझे ताज्जुब हुआ, क्योंकि मैंने इस फिल्म के लिए कोई गीत नहीं लिखा। फिल्म के पोस्टर में गीतकारों की टीम में जावेद अख्तर के अलावा प्रसून जोशी, समीर, अभेंद्र कुमार उपाध्याय, लवराज और सरदारा पैरी के नाम शामिल हैं। फिल्म की मीडिया टीम ने इसे लेकर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया है। इस फिल्म में विवेक ओबेराय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर लांच हो चुका है। पहले ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे एक सप्ताह पहले, 5 अप्रैल को ही रिलीज करने का फैसला किया गया।