‘जवानी जानेमन’ ने बॉक्स ऑफिस पर चार दिन में कमाए 14.86 करोड़ 

0
586
सैफ अली खान, तब्बू और आलिया फर्नीचरवाला की 31 जनवरी, 2020 को रिलीज हुई फिल्म ‘जवानी जानेमन’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 14.86 करोड़ की कमाई कर ली है। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी। तरण ने ट्वीट किया-‘फिल्म जवानी जानेमन’ ने 4 दिनों में अच्छी पकड़ बनाई हुई है। फिल्म ने शुक्रवार को 3.24 करोड़, शनिवार को 4.55 करोड़, रविवार को  5.04 करोड़ और सोमवार को 2.03 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तरह फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 14.86 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म में सैफ और तब्बू पति-पत्नी  हैं और दोनों अलग रह रहे होते हैं। फिल्म में सैफ को स्वैग वाली जिंदगी जीते हुए दिखाया गया है,लेकिन कहानी में दिलचस्प मोड तब आता है जब दोनों की बेटी का किरदार निभा रही अभिनेत्री आलिया फर्नीचरवाला अचानक से एक दिन सैफ के सामने आ जाती है। सैफ को पता नहीं होता कि वह उनकी बेटी है , जिसके बाद तीनों की जिंदगी में कई अहम मोड आते हैं। फिल्म ‘जवानी जानेमन’ का निर्माण जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, सैफ अली खान और जय शेवक्रमणी ने किया है। फिल्म के निर्देशक नितिन कक्कड़ हैं ।