केदारनाथ में चुनौतियों के बाद भी मोर्चा ले रहे जवान

0
686

रुद्रप्रयाग,जिले में मौसम के करवट बदलते ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने लगी है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होने से मौसम खुशनुमा बना है। बारिश होने से लोगों के चेहरे भी खिल उठे हैं। जहां किसान बारिश को लाभकारी बता रहे हैं, वहीं लोगों को ठंड से भी निजात मिली है।

केदारनाथ धाम में विगत दिनों से लगातार रूक-रूक कर बर्फबारी होने पर लगी है। इससे धाम में दो फीट से अधिक तक बर्फ जम चुकी है। भारी बर्फबारी के बीच पुलिस के जवान मुस्तैदी से डटे हुए हैं और केदारनाथ धाम की सुरक्षा से लेकर मजदूरों की मदद कर रहे हैं।

जिले में नये वर्ष के आगमन से लेकर अब तक कई बार बर्फवारी और बारिश हो चुकी है। एक समय ऐसा भी था जब लोगों को बारिश और बर्फबारी के दीदार करना मुश्किल हो गया था। फिर अचानक से मौसम के करवट बदलते ही बारिश और बर्फवारी दोनों के ही दीदार होने लगे हैं। केदारनाथ में विगत दिनों से रूक-रूककर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के कारण केदारनाथ में पारा लुढ़क गया है। इस कारण धाम में ठंड बढ़ गई है। धाम में अभी तक दो फीट से अधिक बर्फ गिर चुकी है। निचले क्षेत्रों में बारिश होने से काश्तकारों के मुर्झाये चेहरों पर मुस्कान लौट आई है।

बारिश न होने से सूखे के आसार बने थे और फसल को भी नुकसान हो रहा था, मगर बारिश के दस्तक देने से किसानों में भी खुशी लौट आई है। गेहूं, मटर, सरसों आदि की फसलों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। केदारनाथ के अलावा द्वितीय केदार मदमहेश्वर, शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में भी जमकर बर्फबारी हो रही है।

पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि, “केदारनाथ धाम में विगत दिनों से लगातार रूक-रूक बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी होने से धाम में दो फीट से ज्यादा बर्फ जम चुकी है। बर्फ गिरने से पुनर्निर्माण कार्य करना भी मुश्किल हो रहा है। पुलिस से जवान भारी बर्फबारी के बीच ड्यूटी दे रहे हैं। साथ ही मजदूरों की मदद में भी जुटे हुए हैं। “

केदारनाथ धाम में निर्माणदायी संस्थाओं के साथ-साथ पुलिस के जवान भी अनवरत रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। केदारनाथ धाम में काफी बर्फवारी हो रही है, बावजूद इसके धाम में नियुक्त पुलिस बल द्वारा अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ पालन किया जा रहा है। मन्दिर सुरक्षा को लेकर हर दिन गस्त की जाती है और साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे मजदूरों की मदद में भी पुलिस की टीम आगे रहती है।