पौड़ी में चुनाव ड्यूटी में तैनात 30 जवान निकले कोरोना पॉजिटिव

0
719
पौड़ी
Representative

पौड़ी जिले में चुनाव डयूटी के लिए पहुंचे 30 बीएसएफ जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि अन्य सेना के जवानों की आरटीपीसीआर सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अधिकतर जवानों में सर्दी खांसी के लक्षण फिलहाल नजर आने लगे हैं जो कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की चिंता को अब और बढ़ा रहे हैं।

पौड़ी में शेष के जवानों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने तक अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों को सशस्त्र सीमा बल के केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र में आइसोलेट किया गया है। दरअसल चुनाव ड्यूटी में सुरक्षा के लिहाज से गुजरात से बीएसएफ की बटालियन 59 और बटालियन 50 चुनाव ड्यूटी के लिए पौड़ी जिले में पहुंची हैं। इससे पहले बार्डर चेकपोस्ट पर सभी सेना के जवानों के कोरोना सैंपल लिए गये। इनमें से अब तक 30 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है जबकि मुख्यालय पौड़ी में 75 सेना के जवानों की सैंपल रिपाेर्ट आना भी अभी बाकी है।

इनमें से 40 से अधिक जवानों में सर्दी-जुकाम के लक्षण पाये गये हैं। ऐसे में रिपोर्ट आने तक सभी अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों को आइसोलेट किया गया है जबकि कोरोना पॉजिटिव पाये गये जवानों को भी आइसोलेट किया गया है और इनकी देखरेख की जा रही है। पौड़ी में एसएसबी के केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र में ये जवान आइसोलेट किए गए हैं। कोरोना रिपोर्ट अब तक न आने के कारण अर्द्ध सैनिक बलों का फ्लैग मार्च भी रद्द हो गया है। इसे आज होना था।