रुद्रपुर: अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी

0
707
 रुद्रपुर में एकाएक बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर प्रशाशन ने कड़ा रुख अख्त्यार करते हुए काशीपुर बाईपास रोड पर जे सी बी से हमला बोल दिया। प्रशासन की इस कार्यवाही से लोगो में हडकंप मच गया, लोगों ने प्रशासन से बात करने की कोशिश की लेकिन अतिक्रमण की हद देखते हुए प्रशासन ने किसी की एक नहीं सुनी और एक तरफ से अतिक्रमण को हटाते चले गए।
गौरतलब है की लम्बे समय से रुद्रपुर जाम की समस्या से जूझ रहा है जिसकी एक बड़ी वजह अतिक्रमण भी थी, आये दिन कुछ लोग ग्रीन बैल्ट को घेरकर पक्के निर्माण कर या अन्य तरीको से अतिक्रमण कर रहे थे, जिससे आम जनता को खासी परेशानिया उठानी पड़  रही थी और प्रशाशन की नाक में भी दम हो रखा था , जिसके तहत प्रशासन ने पुलिस बल सहित एक तरफ से जे सी बी चला कर सड़क से 75 फीट तक किये गए अतिक्रमण को गिरा दिया।
हालांकि इस पूरी प्रक्रिया में प्रशास की लोगों से नोक झुक भी हुई जिसमे लोगो ने प्रशासन और ए एस पी मंजुनाथ टी सी पर बदतमीजी का आरोप भी लगाया। मुख्य नगर अधिकारी दीप्ति सिंह ने बताया की लोगो को काफी समय से अतिक्रमण हटाने की चेतवानी दी जा रही थी जिसके तहत ये कार्यवाही की गई है।