साक्षी ज्वेलर्स मालिक से हुई लूट, ऋषिकेश एम्स में कराया भर्ती

0
875

ऋषिकेश, टिहरी विस्थापित क्षेत्र में साक्षी ज्वेलर्स के मालिक के साथ लूट का मामला सामने आया है।साक्षी ज्वेलर्स के मालिक दुकान बंद करके जैसे ही निकले अज्ञात बदमाशों ने ज्वैलर से बैग छीनने की कोशिश करी, सफल ना होने पर बदमाशों ने ज्वेलर के पीठ पर गोली मार दी , आनन फानन में ज्वेलर्स को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है देहरादून की एसएसपी ने ऋषिकेश पहुंच कर, पूरी जानकारी जुटाई , घायल ज्वेलर्स वीरेंद्र सिंह चौहान का हाल जाना।

मामला रविवार की देर रात आईडीपीएल चौकी अंतर्गत विस्थापित कॉलोनी में अज्ञात बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते एक ज्वेलर्स को गोली मारकर घायल कर दिया। जिसे उपचार हेतु अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में भर्ती कराया गया है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है । घायल ज्वेलर्स के चाचा दौलत सिंह चौहान के अनुसार उनका भतीजा वीरेंद्र सिंह चौहान, पुत्र सुंदर सिंह चौहान, हाल निवासी विस्थापित कॉलोनी ऋषिकेश, जोकि 93 निर्मल बाग-ए मे साक्षी ज्वैलर के नाम से दुकान चलाता था।  रविवार की रात्रि लगभग 8:15 बजे अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। जिसे अज्ञात बदमाशों ने रॉयल गार्डन के निकट पीछे से गोली मारकर घायल कर दिया ।

दौलत सिंह का आरोप है कि उनके भतीजे का विवाद कुछ लोगों से चल रहा था। जिन्होंने पहले भी उसकी दुकान का शटर तोड़कर चोरी कर ली थी। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस में कोई भी तहरीर नहीं दी गई थी। उधर घायल वीरेंद्र सिंह का उपचार एम्स में जारी है। घायल ज्वेलर्स के तीन बच्चे बताया जाए जिसमें सबसे बड़ी बेटी व दो छोटे बेटे हैं।