जिया खान की मां ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी

0
944

दिवंगत हीरोइन जिया खान की मां राबिया खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है। ब्रिटेन की नागरिक और लंदन में रहने वाली राबिया ने पत्र में पुलिस पर आरोप लगाया कि मामले को आत्महत्या का केस बनाने के लिए तथ्यों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। राबिया ने प्रधानमंत्री से अपनी बेटी के मामले में दखल की मांग करते हुए कहा कि वही उनकी आखिरी उम्मीद बचे हैं।

3 जून 2013 को जिया खान मृतअवस्था में अपने घर के कमरे में पाई गई थी। जिया खान का शरीर पुलिस को कमरे के पंखे से लटका मिला, जिसे पहली नजर में आत्महत्या का मामला माना गया, लेकिन बाद में इस मामले में जिया खान के कथित तौर पर प्रेमी सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया। बाद में मुंबई हाईकोर्ट से सूरज को जमानत मिल गई। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत से सूरज के खिलाफ जल्दी ट्रायल शुरु करने का आदेश दिया है।