शूटिंग में दिक्कत की वज़ह से जाॅन ने अपनी कार के किए 2 टुकड़े

0
692

भारत के मोस्ट फेरवेट टूरिस्ट डेस्टीनेशन मसूरी में बॉलीवुड हंक जॉन अब्राहम की ‘परमाणु’ फिल्म की शूटिंग हो रही है। यहां शूटिंग के दौरान जब संकरे रास्ते पर जॉन अब्राहम की कार चल नहीं पाई तो उसे काट कर दो टुकड़े कर दिए।

पिछले कई दिनों से देहरादून और मसूरी के आसपास के इलाकों में जॉन अब्राहम की फिल्म की शूटिंग चल रही है। जॉन अब्राहम एवं उनकी टीम ने उत्तराखण्ड में शूटिंग के दौरान अपने अनुभव बताये। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बेहद खूबसूरत है, यहां पर फिल्मों की शूटिंग के लिए काफी संभावनाएं हैं।

फिल्म के कुछ दृश्य लंढौर कैंट, जार्ज एवरेस्ट, हरनाम सिंह मार्ग, झड़ीपानी में फिल्माए गए। फिल्‍म में मसूरी के हरनाम सिंह मार्ग पर स्थित कोठी को जॉन का घर दिखाया गया है। यहां जॉन को अपने घर से कहीं जाने का एक सीन फिल्माया जा रहा था। इसके लिए एक कार की जरूरत थी, लेकिन घर में कार जाने का रास्ता न होने के कारण एक पुरानी एंबेस्डर कार को आधा काटकर घर के पिछले हिस्से तक पहुंचाया गया।

इसके बाद शूटिंग पूरी हो पाई। शूटिंग में उत्तराखंड रोडवेज की बसों का भी इस्तेमाल किया गया है। देहरादून के एक निजी इंस्टीट्यूट के छात्र और शिक्षकों ने फिल्म में छोटे-छोटे रोल भी किए हैं।

आपको बतादें क‌ि अभी तक अजय देवगन प्रोडक्शन द्वारा निर्मित हिन्दी फिल्म ‘‘शिवाय’’, तिग्मांशु धूलिया निर्देशित राग देश, तेलगु फिल्म ‘‘ब्रहमोत्सवम’’, हिन्दी फिल्म ‘‘शुभ मंगल सावधान’’, सोनी टी.वी. पर प्रसारित सीरियल ‘‘बडे भैय्या की दुलहनिया, जी.टी.वी. पर प्रसारित धारावाहिक ‘‘पिया अलबेला’’, एम.टी.वी. पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो स्प्लिट्सविला सीजन  10, तथा उत्तराखण्ड क्षेत्रीय बोली की फिल्म ‘‘गोपी-भिना, भुली ए भुली, बद्री द क्लाउड आदि प्रमुख फिल्में और धारावाहिक की शूटिंग राज्य में हुई है।