जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणू’ का पहला पोस्टर जारी

0
594

जॉन अब्राहम की नई फिल्म ‘परमाणू” का पहला पोस्टर सार्वजनिक हो गया है। इस फिल्म का निर्माण जॉन अब्राहम ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी में किया है। सोमवार को सोशल मीडिया पर इसकी पहली झलक देखी गई। अगले महीने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा।

ये फिल्म 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी की केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान के पोकरण में पांच परमाणु बमों के परीक्षण पर बनी है, जिसने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देश के तौर पर स्थापित किया था। भारत के इस फैसले से अमेरिका सहित पश्चिमी देशों से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी और भारत पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए थे। इसी पूरे घटनाक्रम पर जॉन अब्राहम द्वारा बनाई गई ये फिल्म इस साल के अंत में आठ दिसम्बर को रिलीज होगी।

इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ पहली बार डायना पेंटी की जोड़ी नजर आएगी। ‘तेरे बिन लादेन’ जैसी कॉमेडी फिल्म बनाने वाले अभिषेक शर्मा इस फिल्म के निर्देशक हैं। पिछले कुछ समय से जॉन अब्राहम का करियर फ्लॉप फिल्मों से प्रभावित रहा है। दिसम्बर 2016 में आई उनकी फिल्म ‘फोर्स 2’ को बॉक्स ऑफिस पर कोई सफलता नहीं मिली थी।