जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क मार्ग 72 घंटे से बंद

0
989

पिथौरागढ़, के जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क मार्ग पिछले 72 घंटे बाद भी नहीं खोला जा सका है जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों और लंबी दूरी के यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।

फगुवाबगड़ के समीप पहाड़ से बोल्डर से 48 घंटे से अधिक समय से सड़क बंद चल रही है। बोल्डर आने से बंगापानी क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। जिससे बंगापानी क्षेत्र का शेष जगत संपर्क कटा हुआ है। गोरी नदी भी मलबे से पटी हुई है। सड़क ध्वस्त होने के बाद सड़क के दोनों और कई वाहन फंसे हुए हैं। सड़क बंद होने से स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

वहीं, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सड़क खोलने का कार्य जारी है लेकिन रुक-रुक हो रही बारिश के कारण दिक्कतें आ रही हैं और जल्द ही मार्ग को खोल दिया जाएगा। सीमा सड़क संगठन की ओर से मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है। थल-डीडीहाट सड़क पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से बंद पड़ी है। जिससे सड़क में आवागमन नहीं हो पा रही है और लोगों को आवाजाही करने में खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।

पमतोड़ी, लालघाटी और लामाघर के समीप ग्रिफ कर्मचारियों की ओर से सड़क के मरम्मत का कार्य किया जा रहा है जिससे याातायात पर असर पड़ रहा है।