जॉली ग्रांट एयरपोर्ट बनेगा जल्दी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

0
1089

ऋषिकेश, उत्तराखंड का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट अब जल्द नए रुप में नजर आएगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। 350 करोड़ की लागत से जौलीग्रांट एयरपोर्ट का कायाकल्प होगा और इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए प्रयोग में लाया जाएगा।

उत्तराखंड पहुंचने वाले पर्यटकों को जल्द ही जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की तस्वीर बदली बदली नजर आएगी, केंद्र सरकार की मदद से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का कायाकल्प करने की तैयारियां शुरू हो चुकी है जिसमे एयरपोर्ट का चौड़ीकरण, नए टर्मिनल भी बनेंगे, इसके साथ-साथ यहाँ अंतराष्ट्रीय विमान भी उतरेंगे जिससे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तरह हाईटेक हो जायेगा।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहां कि, “उत्तराखंड में पर्यटकों को भारी आवाजाही के चलते एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की जरूरत महसूस होती है अब पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए जल्द से जल्द प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा ताकी यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को एक बेहतर सहूलियत मिल सकें और उंहें किसी भी तरह की परेशानी ना हो सके।” 

तो वहीँ एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि, “जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए सभी जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के सुझाव लिए जा रहे है साथ ही एविएशन कम्पनीज नए टर्मिनल के लिए भी सुझाव दे रही है जिससे एयरपोर्ट का विस्तारीकरण हो सकेगा और इसको एक नयी पहचान मिल सकेगी।”

उत्तराखंड चार धाम यात्रा का प्रवेश द्वार है यहाँ पर्यटन की आपार संभावनाएं है, जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को विस्तार करने का फैसला लिया है और जल्द ही इस एयरपोर्ट पर अंतराष्ट्रीय विमान भी आएंगे।