जौलीग्रांट विस्थापित क्षेत्र की चोरी का खुलासा

0
786

(देहरादून) बीते 16 अप्रैल 2018 को थाना डोईवाला पर वादी शंकर कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम -अठुरवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी कि जिसमें वादी द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा स्वयं के घर का ताला तोड़कर 1500/- रुपए नगद ,कान के रिंग सोने के , एलपीजी गैस सिलेंडर,व व अन्य सामान चोरी होना अंकित किया गया , उपरोक्त सभी सामान की कीमत लगभग ₹25000/- अंकित किया गया ,जिसके आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 106/18 धारा 457/380 ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया l

उपरोक्त चोरी के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए उपरोक्त आदेश-निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के मार्गदर्शन तथा निकट पर्यवेक्षण में थाना डोईवाला पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व थाना क्षेत्र में मुखबिर व सूचना तंत्र को सक्रिय कर सूचना संकलन करना प्रारंभ किया गया, प्राप्त सूचना के मुताबिक दिनांक 15 मई 2018 को ग्राम नुँनावाला में सतनाम बाबा के पास 1-शाहरुख नाथ पुत्र श्री जोगेंद्र नाथ निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून 2- हरीश नाथ पुत्र श्री रामकिशन निवासी उपरोक्त जो बस की इंतजारी में कहीं जाने के लिए सतनाम ढाबा के पास खड़े थे,उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को उनके द्वारा किए गए अपराध से अवगत करा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गयाl जिसमें अभियुक्तगणों के कब्जे से थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में चोरी के माल मुकदमा थी एक घड़ी एक मोबाइल, तथा 14 पानी की टोंटी छोटी-बड़ी व अन्य सामान बरामद हुआ,बरामद माल की कीमत लगभग ₹22000 हैl अभियुक्त गणों को उनके अपराध से अवगत कराकर गिरफ्तार किया गया, तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गई l अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है l

पुलिस टीम-:
एसएसआई योगेंद्र सिंह गुसाईं
एसआई मुकेश डिमरी
हेड कांस्टेबल राजकुमार सिंह
कांस्टेबल मोनू मलिक
कांस्टेबल दिनेश मेहर
कांस्टेबल ईश्वर सैनी