सूचना निदेशालय में पत्रकारों का धरना, सौंपा ज्ञापन

0
598
देहरादून। पत्रकार संगठनों के संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने गुरुवार को सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के प्रांगण में धरना दिया। साथ ही डाॅ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अनुपस्थिति में अपर निदेशक डाॅ. अनिल चंदोला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राज्य सरकार और पत्रकारों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए सृजित सूचना और लोक सम्पर्क विभाग की नीतियों का विरोध किया गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान महानिदेशक डाॅ. मेहरबान सिंह बिष्ट के अल्प कार्यकाल में हरेला एवं श्रीदेव सुमन से संबंधित विज्ञापन प्रदेश से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों को नहीं दिए गए, जो निंदनीय है। मोर्चा ने कहा कि प्रदेश से प्रकाशित होने वाले समस्त समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं को श्रीदेव सुमन से संबंधित विज्ञापन अवश्य दिया जाए। यदि प्रदेश के समाचार पत्र-पत्रिकाओं की उपेक्षा इसी प्रकार की जाती रही तो एक बड़ा आंदोलन होगा।
ज्ञापन में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग से भी आग्रह किया गया है कि यदि वह पत्रकारों से समन्वय स्थापित करना चाहता है तो इन विज्ञापनों को तत्काल जारी करे, अन्यथा पत्रकार सूचना निदेशालय में तालाबंदी तक करेंगे। इस अवसर पर सुरेन्द्र अग्रवाल, विकास गर्ग, अनिल वर्मा और महेश गर्ग आदि उपस्थित थे।