अभिनेता नहीं गायक बने रहना चाहता हूं : जुबिन नौटियाल

0
917

देहरादून, वीडियो एलबम ‘हमनावा मेरे’ के गायक जुबिन नौटियाल ने कहा कि इस एलबम को जबरदस्त लोकप्रियाता मिली रही है। इस वी​डयो में उन्होंने खुद अभिनय भी किया है। नौटियाल ने बताया कि, “पांच दिन पहले वीडियो रिलीज हुआ था जिसे अब तक 80 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो की शूटिंग वेनिश शहर में की गयी है।”

टिहरी झील फेस्टिवल में शामिल होने के बाद देहरादून पहुंचे जुबिन ने सुभाष रोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी।  उन्होंने कहा कि, “‘हमनवा मेरे’ सॉन्ग के जरिए पहली बार संगीत के साथ वीडियो में अभिनय किया है। वीडियो सॉन्ग के डायरेक्टर आशीष पांडे हैं। इसमें देहरादून की रोमिका शर्मा ने भी किरदार निभाया है। यह वीडियो छह मिनट की है जिसमें हर एक इंसान की जिंदगी में प्यार का एहसास की कहानी को दिखाया गया है।”

बताया कि वह जल्द ही गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी लोक गीतों को लेकर साउंड ऑफ माउंटेन वीडियो एलबम बनाने के बारे में विचार कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में जुबिन नौटियाल ने कहा कि मैं अभिनेता नहीं गायक बने रहना चाहता हूं।