उत्तराखंड पहाड़ की पहली म्यूजिकल डॉल का लाँच: जुन्याली

0
2410

Phyonli & Pines LLP कम्पनी की लांचिंग मुख्य अतिथि गढ़रतन नरेंद्र सिंह नेगी ने देहरादून में किया। कार्यक्रम में रेड ऍफ़ एम् के आर जे काव्या, युगवाणी से संजय कोठियाल, दिलबर सिंह रावत, शिल्पा प्रोडक्शन की शिल्पा भट्ट बहुगुणा, ऐश्वर्या बेलवाल, रेखा नेगी, रमन शैली, अजय बिष्ट, पृथ्वी सिंह अधिकारी आदि लोग उपस्तिथ थे।

Phyonli & Pines LLP कम्पनी के डाइरेक्टर दीप नेगी “दीपेंद्र”, पंकज अधिकारी, अकबीर अधिकारी ने बताया कि, “कंपनी का उद्देश्य पहाड़ की ब्रांडिंग करना है और पहाड़ में रोज़गार की सम्भावनाओ को बढ़ाना है। कंपनी का स्लोगन “ए जर्नी टुवर्ड्स द हिल्स ” यही सब कुछ कहती है की चलो पहाड़ो की ओर।”

कंपनी रचनात्मक तरीके से पहाड़ के प्रोडक्ट्स को बाज़ार में उतारना चाहती है और पहाड़ की संस्कृति और चीज़ो की ब्रांडिग करना चाहती है | कम्पनी का पहला प्रोडक्ट ” जुन्याली” जो त्तराखंड की पहली म्यूजिकल डॉल या टॉय है, का लाँच भी किया गया। जुन्याली एक पहाड़ी प्रिंसेस है और कम्पनी ने जुन्याली को भी कंपनी के साथ-साथ बाज़ार में उतारा है।

 

उत्तराखंड पहाड़ की पहली म्यूजिकल डॉल में पहाड़ का संगीत है, एक मिनट में छोटे-छोटे छै गानों पर जुन्याली आपको नृत्य करती नज़र आएगी। Phyonli & Pines LLP कंपनी लांच के इस अवसर पर उपस्तिथ लोगो ने कंपनी के इस क्रिएटिव आईडिया की बहुत तारीफ़ करी और “जून्याली” को बहुत पसंद किया, डॉल को खरीदने की होड़ लांच से ही शुरू हो गयी और उपस्तिथ कई लोगो ने ” जुन्याली” को खरीदने के आर्डर भी दिए ।

Phyonli & Pines कम्पनी म्यूजिकल टॉय के साथ-साथ कृषि, शिक्षा, और टूरिस्म पर भी काम कर रही है और इस से सम्भदित प्रोजेक्ट या प्रोडक्ट जल्द ही लांच करेगी।

गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को ” जुन्याली” की पहाड़ी वेश भूषा, संगीत बहुत पसंद आया । उनका कहना था कि, “जिस तरह से गांधी जी ने अंग्रेज़ो को भगाया था ठीक उसी तरह जुन्याली – पहाड़ी प्रिंसेस भी बार्बी डॉल को भगाएगी।”

Phyonli & Pines LLP कंपनी के तीनों डायरेक्टरस कम्पनी के बारे में और कंपनी के फर्स्ट प्रोडक्ट जुन्याली का परिचय कराने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिले। मुख्यमंत्री भी कम्पनी के उद्देश्य और जुन्याली की तारीफ़ करने से खुद को नहीं रोक पाए। मुख्यमंत्री को “जुन्याली” बहुत पसंद आयी और उन्होंने भी इसकी तुलना बार्बी डॉल से की।

Phyonli & Pines LLP का मुख्य कार्यालय दिल्ली में है और शीघ्र ही कम्पनी इसका क्षेत्रीय कार्यालय पहाड़ में खोलने का विचार कर रही है । अगर आपको भी जुन्याली को ओर्डर करना है तो फ़ेसबूक पेज पर संदेश भेज सकते हैं।

Phyonli&Pines LLP