नई दिल्ली, कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शनिवार को यहां कनाडाई उच्चायोग के आइस हॉकी के एक आयोजन में हिस्सा लिया।
कनाडा के आइस हॉकी खिलाड़ी और ओलंपियन हेले विकेनहेसर को युवा भारतीय लड़कियों के साथ अभ्यास करने के लिए आमंत्रित किया गया था ताकि वे इस खेल के बारे में जानें और खेलें ।
ट्रूडो ने इस कार्यक्रम में अपनी पत्नी सोफ़ी ग्रेगोइरे के साथ शिरकत की। दोनों ने भारतीय लड़कियों को कनाडा की आइस हॉकी जर्सी भी दी। कनाडा की ओर से शीतकालीन ओलंपिक में पांच बार हिस्सा लें चुकीं विकेनहेसर ने कहा कि यह एक बहुत अच्छा अनुभव था। हम लड़कियों और महिलाओं के खभागीदारी पर विश्वास करते हैं और आइस हॉकी कनाडा का नंबर एक खेल है।
उल्लेखनीय है कि कनाडा के प्रधानमंत्री का आज भारत दौरा खत्म हो रहा है।