मुंबई, इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही कबीर सिंह इस साल की शाहिद कपूर की पहली रिलीज होगी। पिछले साल वे बत्ती कम मीटर चालू और उससे पहले रंगून में नजर आए थे और दोनों ही फिल्मों को बाक्स आफिस पर कोई बड़ी सफलता नहीं मिली थी।
शाहिद की ये फिल्म तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का अधिकारिक हिंदी रीमेक है। मूल फिल्म बनाने वाले संदीप रेड्डी ने ही इस रीमेक का निर्देशन किया है। फिल्म में पहली बार शाहिद के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म के ट्रेलर में शाहिद कपूर एक ऐसे शराबी की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो छोटी छोटी बात पर अपना आपा खो बैठता है। फिल्म का बजट लगभग पचास करोड़ बताया गया है। फिल्म को 2500 के लगभग सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। सलमान खान की भारत के बाद रिलीज होने वाली ये नई फिल्म है, जिस पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। शाहिद कपूर के कैरिअर के लिए इसे अहम माना जा रहा है। भारत बाक्स आफिस पर दो सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने के बाद अपनी पारी खेल चुकी है और फिल्मी कारोबार के जानकार मान रहे हैं कि बाक्स आफिस पर सफलता के लिए कबीर सिंह के पास अच्छा मौका है।
जानकारों के मुताबिक, बहुत दिनों से इस तरह की हिंसात्मक प्रेमकहानी नहीं आई है। पहले दिन के कारोबार को लेकर जानकारों का अनुमान है कि रिलीज वाले दिन फिल्म दस से बारह करोड़ तक कारोबार कर सकती है।