कबीर सिंह का ट्रेलर लांच

0
675

मुंबई। शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर सोमवार को मुंबई में लांच किया गया। मुंबई के एक सिनेमाघर में आयोजित एक समारोह में फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया। इस मौके पर शाहिद कपूर के साथ फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी। आगामी 21 जून को रिलीज होने जा रही ये फिल्म तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है, जिसमें पहली बार शाहिद के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी परदे पर नजर आएगी। मूल तेलुगु फिल्म बनाने वाले संदीप रेड्डी ने इस रीमेक का निर्देशन किया है। ये इस साल रिलीज होने वाली शाहिद की एकमात्र फिल्म होगी। पिछले साल उनकी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को बाक्स आफिस पर कुछ खास सफलता नहीं मिली थी। कबीर सिंह की कहानी एक ऐसे युवक की है, जो खुद को शराब के नशे में डूबो लेता है और फिर उसे एक मिशन मिलता है, जिसके बाद उसकी जिंदगी की दशा और दिशा बदलती चली जाती है। मूल तेलुगु फिल्म ने बाक्स आफिस पर बड़ी सफलता पाई थी। 21 जून को अब ये फिल्म सोलो रिलीज होगी। इसके साथ रिलीज होने जा रही एकता कपूर के बालाजी की फिल्म मेंटल है क्या को 26 जुलाई तक के लिए आगे खिसका दिया गया है।