कच्छा बनियान गिरोह ने बंधक बनाकर लूटा

0
1218

कोतवाली क्षेत्र के दरुऊ में कच्छा-बनियान गिरोह के हथियारों से लैस बदमाशों ने आधा दर्जन घरों में तकरीबन दो घंटे तक जमकर तांडव मचाया। इस दौरान बदमाश एक घर में बेटी के विवाह के लिए जमा डेढ़ लाख की नगदी व दो लाख के जेवर ले गए, तो अन्य घरों में उन्हें जो कुछ हाथ लगा वह साफ कर ले गए। बदमाशों ने इस दौरान उनका विरोध करने वालों की जमकर पिटाई भी की। बदमाशों के तांडव की पुलिस को सूचना भी दी गयी, लेकिन पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती बदमाश तब तक फरार हो चुके थे।

रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे दरऊ क्षेत्र के ग्राम मंडइया निवासी गंठा पुत्र नत्थू अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। तभी कच्छा बनियान पहने तीन बदमाश उसके दरवाजे पर पहुंचे। एक बदमाश घर के बाहर रुका, जबकि दो असलहे लेकर घर में घुस आए। बदमाशों ने गंठे समेत उसके पूरे परिवार को तमंचे की नोक पर ले हाथ पांव बाध दिए। बदमाशों ने पूरे घर की तलाशी लेने के बाद घर में बेटी की शादी के लिए जमा डेढ़ लाख नगद, सात तोले सोने के जेवर व अन्य कीमती सामान लूट ले गए। एक घंटे तक लूटपाट के बाद वह गंठे के घर के ठीक सामने रहने वाले आशिक अली के घर पहुंचे। घर वालों को पुलिस आयी है कहकर दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन आशिक के घर वालों ने कच्छे बनियान में पुलिस के कभी न आने की बात कही। जब असली पुलिस को बुलाने की धमकी दी तो बदमाश भाग लिए।

बदमाश यहां से भाग दरऊ पहुंचे। यहां पुत्तन कुरैशी के घर घुस परिवार को बंधक बना लिया। यहां से 25 हजार की नगदी ले गए। बदमाश इसी गांव के अथर खां पुत्र शक्कन खां के घर पहुंचे, बदमाशों का विरोध करने पर बदमाशों ने परिजनों को गोली मारने की धमकी दे सभी को चारपाई से बांध घर की तलाशी ली। इस दौरान व दो तोला जेवर व 15 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह अपने को बंधन से आजाद कर घटना की जानकारी ग्रामीणों को देने के साथ ही कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से आप बीती जानने के बाद  पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है। वहीं घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है।