छात्रों को इलाज में छूट देगा कैलाश अस्पताल

0
563

देहरादून। देहरादून के कैलाश अस्पताल ने राजधानी के डिग्री कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं और उनके परिवारों को बड़ी सहूलियत दी है। अस्पताल ने कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों और उनके परिवारों को इलाज में छात्रों को स्वास्थ्य सम्बंधी इलाज व जांच के लिए 50 प्रतिशत तक छूट देने का फैसला किया है। छात्र संगठनों की पहल के बाद अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया।
डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष शुभम सिमल्टी ने बताया कि बीते दिनों उनके नेतृत्व में देहरादून जिले के अंतर्गत आने वाले डीएवी पीजी कॉलेज, एसजीआरआर पीजी कॉलेज, डीबीएस और एमकेपी पीजी कॉलेज के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों व कॉलेजों के शिक्षागण व कर्मचारिगण के स्वास्थ्य सम्बंधी इलाज और जांच में छूट प्रदान किए जाने को लेकर अस्पताल प्रशासन से मुलाकात की गई थी, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इसपर हामी भरते हुए शनिवार को आधिकारिक रूप से इसपर मुहर लगा दी है। उन्होंने बताया​ कि कैलाश अस्पताल की ओर से प्रस्ताव स्वीकार कर शीघ्र ​ही छात्र-छात्राओं, उनके परिजनों और शिक्षकों आदि को ओपीडी में 50 प्रतिशत की छूट, लैबोरेट्री में 20 प्रतिशत की छूट आईपीडी में 23 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने अस्पताल प्रशासन द्वारा छात्रहित में लिए गए फैसले के लिए धन्यवाद दिया।