कैलाश मानसरोवर को सड़क मार्ग से जोड़ने की तैयारी में केंद्र सरकार

    0
    949

    ऋषिकेश,उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र से शुरू होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा आने वाले दिनों में बेहतर सड़कों के द्वारा हो सकेगी ,यह कहना है केंद्रीय राज्यमंत्री मनसुखभाई मांडविया का। बड़ी संख्या में तीर्थयात्री कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाते हैं पर दुर्गम रास्ता होने के कारण बहुत सारे श्रद्धालु इस कठिन यात्रा पर नहीं जा पाते और भारत और चीन के आपसी सहयोग से होने वाली इस धार्मिक यात्रा पर मोदी सरकार की विशेष योजना है, जिसके लिए भारत और चीन के बीच वार्ता चल रही है।

    जल्द ही कैलाश मानसरोवर को सड़क मार्ग से जोड़ दिया जाएगा जिसके एक विस्तृत योजना भूतल एवं परिवहन मंत्रालय बना रहा है। उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड और सीमावर्ती क्षेत्रों की सड़क योजनाओं की समीक्षा करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया का कहना है कि, “उत्तराखंड धार्मिक पर्यटन और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है केंद्र सरकार यहां बेहतर यातायात सुविधाओं के लिए सड़कों के विकास की ओर ध्यान दे रही है । ऑल वेदर रोड सहित कई अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है”।  उन्होंने बताया कि, “सरकार के कैलाश मानसरोवर जोड़ने के लिए सड़क निर्माण की दिशा में भी कार्य कर रही है साथ ही नेपाल बांग्लादेश भूटान और मयामार को भी सड़क मार्ग से जोड़ना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है जिससे पड़ोसी देशों में आपसी सौहार्द व्यापार बनाया जा सके और सभी पड़ोसी देशों को आपस में सड़क मार्ग से जोड़ा जा सके।”

    गौरतलब है कि केंद्रीय राज्य मंत्री मनसुख मांडविया आजकल ऋषिकेश के दौरे पर हैं और अभी 2 या 3 दिन ऋषिकेश में रुक गए यहां की आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन का लुफ्त उठाएंगे।