कैलाश मानसरोवर मार्ग बंद

0
901

धारचूला-लखनपुर, पिथौरागढ के पास मलबा आ जाने से कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग बंद हो गया है। मलबे से कैलाश मानसरोवर पैदल यात्रा पथ ध्वस्त हो गया है। इसकी वजह से भारत-चीन व्यापार के लिए गुंजी मंडी भेजा जा रहा भारतीय व्यापारियों का सामान मार्ग में फंस गया है, जिससे व्यापारी खासे परेशान है।

व्यास घाटी के अंतर्गत आने वाले बूंदी, गुंजी, गब्र्यांग, कुटी, नपल्च्यू आदि गांवों के तमाम परिवार मार्ग में फंस हुए हैं। इन परिवारों के साथ जानवर भी हैं, ये परिवार घाटियों में माइग्रेशन पूरा कर वापस अपने मूल गांवों को लौट रहे हैं। मार्ग में फंसे ग्रामीणों को तमाम परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।

भारत-चीन व्यापार समिति के अध्यक्ष जीवन सिंह रौंकली की अगुवाई में व्यापारियों ने शुक्रवार को एसडीएम आरके पांडे से मुलाकात की और उन्हें मार्ग में फंसे लोगों की जानकारी दी। एसडीएम ने सड़क निर्माण कर रही एजेंसी को मार्ग को अविलंब खुलवाए जाने के निर्देश दिए हैं।