कैलाश मानसरोवर यात्रियों का दल अभी फंसा

0
728

पिथौरागढ़ में लगातार तीसरे दिन भी बारिश जारी रही। बारिश के कारण टनकपुर-तवाघाट मार्ग बलधार के पास बंद है। वहीं, गुरुवार रात से फंसा कैलाश मानसरोवर का 14वां दल अभी भी डीडीहाट में ही मार्ग खुलने का इंतजार कर रहा है।

कैलाश मानसरोवर जाने वाला यह दल मार्ग खुलने पर ही दल धारचुला के लिए रवाना हो पाएगा। शनिवार को जारी आंकड़ों पर गौर करें तो डीडीहाट तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक 68 मिमी बारिश हुई, बेरीनाग और गंगोलीहाट में 56 मिमी, मुनस्यारी में 39 मिमी, पिथौरगढ़ में 37 मिमी और धारचूला में 19 मिमी बारिश मौसम विभाग ने दर्ज की।
वहीं, बारिश के कारण टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग, जौलजीवी-मुनस्यारी, जौलजीवी-तल्लाबगड़ समेत जिले के 12 अन्य प्रमुख मार्ग बंद बारिश के कारण बंद पड़े है। बेरीनाग में शुक्रवार देर रात बेरीनाग से चौकोड़ी जा रही कार बाचुर के पास 50 फ़ीट खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक घायल हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल को खाई से निकाल कर सीएचसी, बेरीनाग भेजा।