करण जौहर के साथ फिल्म करने से काजोल का इंकार

0
767

काजोल ने एक बार फिर करण जौहर या उनकी कंपनी की किसी भी फिल्म में काम करने की संभावना से साफ तौर पर मना करते हुए कहा है कि ऐसा नहीं होने वाला। काजोल ने कहा कि वे अतीत में जीना पसंद नहीं करतीं और बंद पन्नो को फिर से टटोलना उनकी आदत में शुमार नहीं हैं।

काजोल मुंबई में अपनी तमिल फिल्म ‘वीआईपी 2’ के हिंदी वर्शन ‘वीआईपी 2 ललकार’ के ट्रेलर लांच के मौके पर मीडिया के साथ बातचीत कर रही थीं। करण जौहर के साथ फिर से किसी फिल्म में काम करने को लेकर हुए सवाल पर काजोल ने साफ तौर पर इन संभावनाओं को साफ तौर पर खारिज कर दिया।

करण जौहर और काजोल की 25 साल पुरानी दोस्ती को उस वक्त विराम लग लगा था, जब अपनी ‘बायोग्राफी एन अनसुटेबल ब्वाय’ में करण जौहर ने इस बात का खुलासा किया था कि काजोल के साथ उनकी दोस्ती हमेशा के लिए टूट चुकी है। करण ने इसका कारण बताते हुए इसके लिए अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ के साथ अपनी फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ का हुआ टकराव बताया था। करण ने कहा था कि उस मामले को लेकर काजोल के रवैये से मुझे आघात लगा और हमारा रिश्ता टूट गया। 

काजोल ने इस पर पलटवार करते हुए करण जौहर पर आरोप लगाया था कि अपनी बायोग्राफी को बेचने के लिए इस तरह की बातें करने वालों से वे कभी कोई रिश्ता नहीं रख सकतीं। कहा जाता है कि शाहरुख खान ने दोनों के बीच सुलह सफाई कराने की कोशिश की थी, लेकिन दोनों ही अपने रवैये पर अड़े रहे।