सोशल मीडिया पर काजोल का उड़ा मजाक

0
684

काजोल ने हाल ही में कोलकाता में हुए फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया, जिसमें काजोल के अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और कमल हासन जैसी हस्तियों ने हिस्सा लिया। काजोल ने सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि दो महान हस्तियों के साथ सेल्फी के पल।

सोशल मीडिया पर सामने से खींचे फोटो को काजोल द्वारा सेल्फी बताए जाने को लेकर उनकी खूब खिंचाई की गई। बाद में इसमें कमल हासन को आगे आना पड़ा और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में काजोल को बख्श देने की अपील करते हुए कहा कि वे बहुत सम्मानित हैं और उनको इस तरह से ट्रोल करके अपमानित करना ठीक नहीं है।

काजोल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी तथा परिवार की फोटोज शेयर करती रहती हैं।