कंगना और रितिक का विवाद फिर भड़का

0
598

रितिक रोशन और कंगना के बीच दो साल से चला आ रहा विवाद एक बार फिर मीडिया के केंद्र में आ गया है। ये केस एक बार फिर कानूनी रास्ते पर आगे बढ़ा है। खबरों के मुताबिक, रितिक रोशन के वकीलों ने कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, तो कंगना के वकील की ओर से रितिक की शिकायत को नकार दिया गया है।

सोशल मीडिया पर कंगना की बहन रंगोली द्वारा रितिक को अंकल का ताना मारा गया, तो ये विवाद और गहरा गया। रितिक के वकील महेश जेठमलानी की ओर से मुंबई पुलिस मे एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसमें कंगना द्वारा कथित तौर पर लिखे ईमेल का विवरण है। 29 पेज की इस शिकायत में रितिक के वकीलों की टीम ने कंगना पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोप लगाए।

मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम ने पिछले साल भी इस केस की जांच की थी और बिना किसी नतीजे के इस जांच को बंद कर दिया था। रितिक रोशन की ओर से दर्ज शिकायत के बाद ये जांच फिर से आगे बढ़ेगी। पुलिस ने भी कहा है कि मामला बंद नहीं हुआ है और जांच आगे बढ़ेगी। कंगना के वकील रिजवान अली ने इस शिकायत पर एक बयान जारी कहा, जिसमें उनका कहना था कि ये मामला नया नहीं है और दो सालों से पब्लिक डोमेन में हैं। उनका कहना है कि जांच तेजी से होनी चाहिए और निष्पक्ष होनी चाहिए।

रितिक की रिपोर्ट की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर कंगना की बहन रंगोली एक बार फिर तैश में आ गईं और उन्होंने रितिक का नाम लेकर उनको खरी खोटी सुनाईं और उनके लिए अंकल शब्द का इस्तेमाल किया। रंगोली का कहना है कि जब रितिक की पहली फिल्म रिलीज हुई, तो कंगना सिर्फ तीन साल की थीं। अगर वे हीरो न होते, तो कंगना उनको अंकल बुलातीं। रंगोली ने रितिक पर आरोप लगाया कि उनकी बहन को बदनाम करने के लिए वे उल्टे सीधे हथकंडे अपना रहे हैं। कंगना की बहन ने ये भी कह दिया कि कंगना जैसी अमीर लड़की को जिंदगी में अंकल टाइप किसी की जरुरत नहीं होती।