करण और कंगना की जुबानी जंग हुई तेज

0
838

कंगना और करण जौहर के बीच चल रही जुबानी जंग और ज्यादा तेज हो गई है। कंगना ने करण जौहर पर पलटवार करते हुए उनको ढोंगी कहा है। साथ ही कहा है कि वे महिलाओं के सम्मान के लिए अपनी जंग जारी रखेंगी और करण जैसे लोगों को बेनकाब करती रहेंगी।

करण जौहर ने कंगना पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाते हुए कहा था कि कंगना को अगर बॉलीवुड में काम करने में परेशानी होती है, तो उनको फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए। करण के इस कमेंट के जवाब में कंगना ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री हर किसी के लिए है और वे इसे छोड़कर कहीं नहीं जाएंगी और महिलाओं के सम्मान के लिए अपनी जंग जारी रखेंगी।
करण के शो काफी विद करण में कंगना ने करण को मूवी माफिया कह दिया था, इस पर चिढ़कर करण ने कंगना पर विक्टम कार्ड खेलने का आरोप लगाते हुए उनको फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की सलाह दे डाली थी। जिसके बाद दोनों के बीच तूतू-मैं मैं की जंग और तेज हो गई। बॉलीवुड में ये भी कहा जा रहा है कि करण ने रितिक को खुश करने के लिए कंगना के खिलाफ मोर्चा खोला है। कंगना और रितिक के बीच लंबे समय से कानूनी जंग चल रही है। इस जंग को लेकर भी करण पहले रितिक का समर्थन कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि रितिक के साथ करण जल्दी ही फिल्म शुरु करना चाहते हैं।
कंगना को आड़े हाथो लेते हुए करण ने कहा कि उन्होंने अपने शो में कंगना को बुलाकर उनको मौका दिया था कि उनकी बातें दुनिया तक पंहुचे, जिसका उन्होंने गलत फायदा उठाया। कंगना ने पलटवार करते हुए कहा कि उनको अपनी बात कहने के लिए किसी करण के शो की जरुरत नहीं रही। उनका कहना है कि करण की टीम उनको शो में लाने के लिए लंबे समय से कोशिश कर रही थी, जिसे वे लगातार टाल रही थीं। कंगना का कहना है कि बतौर कलाकार उनके पास अपनी बात कहने के लिए तमाम मंच हैं, जहां से वे अपनी बात कहती रही हैं और आगे भी करती रहेंगी।