तलवारबाजी की ट्रेनिंग शुरु की कंगना ने

0
649

रितिक रोशन से लेकर आदित्य पंचोली के खिलाफ बयानबाजी से विवादों में घिरी रहीं कंगना ने ‘सिमरन’ के बाद अपनी अगली फिल्म ‘मणिकर्णिका’ पर ध्यान केंद्रित करते हुए इसके अगले शेड्यूल के लिए तलवारबाजी की ट्रेनिंग शुरु की है। हैदराबाद में इस फिल्म के पिछले शेड्यूल के दौरान तलवारबाजी के एक सीन की शूटिंग के दौरान कंगना के चेहरे पर काफी चोट आ गई थी और उनको शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी थी।

इसी को ध्यान में रखते हुए कंगना ने फिर से तलवार बाजी की ट्रेनिंग लेना शुरु किया है। जानकारी के मुताबिक, कंगना की ये ट्रेनिंग एक सप्ताह तक चलेगी और दीवाली के बाद इस फिल्म का अगला शेड्यूल हैदराबाद में होगा।

साउथ के निर्देशक कृष के निर्देशन में बन रही कंगना की ये फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर आधारित है, जिसका लेखन बाहुबली वाले लेखक केवी राजेंद्र राव ने किया है। इस फिल्म को अगले साल अप्रैल में रिलीज किया जाएगा।