कंगना रनौत ने रिप्ड जींस में शेयर की तस्वीरें, युवाओं को दी ये सलाह

0
945
कंगना
हाल ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रिप्ड जींस को लेकर एक बयान दिया है,जो काफी विवादों में हैं। उनके उस ब्यान को लेकर आम लोगों के साथ -साथ मनोरंजन जगत की भी कई बड़ी हस्तियां अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं। इस मामले में अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अपनी बात रखी है। कंगना रनौत ने ट्विटर पर रिप्ड जींस में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है और इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को एक खास सलाह भी दी हैं। कंगना रनौत ने रिप्ड जींस में अपनी तीन तस्वीरें शेयर करते हुए  लिखा-‘अगर आप फटी जींस पहनना चाहते हैं तो उन्हें इस प्रकार पहने ताकि आपकी स्टाइल किसी बेघर भिखारी की तरह ना लगे, जिसे इस महीने की अलाउंस नहीं मिली हैl कुछ लोग ऐसे ही दिखाई देते हैंl’
कंगना का यह ट्वीट चर्चा में है उन्होंने रिप्ड जींस पर अपनी बाते तो रखी है, लेकिन उन्होंने उत्तराखंड के सीएम का खुल कर विरोध भी नहीं किया हैं।
गौरतलब है,  हाल ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रिप्ड जींस को लेकर को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि-‘ जिन लोगों में मूल्यों की कमी है वे युवा फैशन के नाम पर फटी हुई जींस पहन कर अपने आपको बड़ा समझते हैंl मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यही युवा बाजार जाकर फटी हुई जींस खरीदता हैं अगर उन्हें नहीं मिलती तो अपनी जींस कैची से काट लेते हैंl
तीरथ सिंह रावत ने यह भी कहा था, ‘मेरे बगल में हवाई जहाज में एक महिला बैठी थी, जिसने बूट पहन रखे थे, फटी हुई जींस पहन रखी थी और चूड़ियां पहन रखी थीl वह एक एनजीओ चलाती हैं l वह समाज सेविका कहलाती हैंl उनके दो बच्चे भी हैं लेकिन फटी हुई जींस पहनती हैl वह अपने बच्चों को किस प्रकार के मूल्य दे रही हैंl’ तीरथ सिंह रावत के इस बयान के बाद  सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसपर खुलकर प्रतिक्रिया दी थी और उनके बयान को आपत्तिजनक बताया।