राजनीति को लेकर कंगना का बयान

0
567
कंगना रनौत

मुंबई, अपरोक्ष रुप से भारतीय जनता पार्टी और खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करीबी माने जाने वाली बहुचर्चित अभिनेत्री कंगना के राजनीति के मैदान में आने को लेकर अक्सर अटकलें लगती रहती हैं। 

चुनावों की घोषणा से पहले तो कंगना को लेकर यहां तक चर्चा थी कि वे हिमाचल प्रदेश की किसी सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतर सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चुनावों के मौसम में एक बार फिर कंगना के राजनीति में आने की चर्चाएं होने लगीं, तो अब तक भाजपा का खुला समर्थन करती आईं कंगना ने दो तरह की बातें की बातें कहीं।

कंगना ने एक तरफ माना कि उनको राजनीति के मैदान में आने की पेशकश अलग अलग पार्टियों से हुई है, लेकिन वे इसलिए राजनीति में नहीं आना चाहतीं, क्योंकि इससे इंसान के तौर पर उनके जीवन की निजता खत्म हो जाएगी। दूसरी ओर, कंगना का कहना है कि राजनीति आम लोगों की सेवा का सर्वोत्तम साधन है और वे खुद को इसी तरह से लोगों की सेवा करते हुए देखना चाहती हैं। कंगना ने ये भी जोड़ दिया कि राजनीति को गंदगी की नजर से देखने वाले देश के साथ धोखा करते हैं, क्योंकि राजनीति हमारे जीवन का हिस्सा है।

कंगना ने दोहराया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में विश्वास करती हैं और मानती हैं कि वे देश के सर्वोत्तम प्रधानमंत्री साबित हुए हैं। कंगना ने इस सवाल को टाल दिया कि क्या वे आने वाले चुनावों में भाजपा या किसी और दल के लिए चुनाव प्रचार करेंगी, कंगना का कहना था कि मेरे प्रचार करने से क्या होगा, जनता वही करना पसंद करती है, जो करना चाहती है। राजनैतिक हलकों में चर्चा है कि कंगना को चुनावी मैदान में भले ही नहीं उतारा जा रहा है, लेकिन भाजपा उनको प्रचार के लिए आगे ला सकती है।