कंगना ‘तनु वेड्स मनु’ के तीसरे सिक्वल में भी करेंगी काम

0
658

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनाउत ‘तनु वेड्स मनु’ के तीसरे सिक्वल में भी काम करेंगी। कंगना ने अपनी आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के प्रमोशन के दौरान इसकी पुष्टि की है।

कंगना ने कहा कि मैं अपनी फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग में व्यस्त थी, जिस कारण जीरो के किसी ट्रायल में भी नहीं जा सकी, लेकिन आन्नद हमारी फिल्म का एक शो देखने आए थे। हम जल्द ही ‘तनु वेड्स मनु-3’ की घोषणा करेंगे।

कंगना इन दिनो अपनी आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरो में रिलीज की जा रही है। इस फिल्म से कंगना रनाउत बतौर निर्देशक डेब्यू कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि कंगना ‘मणिकर्णिका’ फिल्म से फ्री होते ही ‘तनु वेडस मनु’ के तीसरे सिक्वल की शूटिंग शुरू कर देंगी। इस सीरीज की पहली फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ साल 2011 में रिलीज हुई थी जबकि ‘तनु वेडस मनु रिटर्न्स’ साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कंगना के साथ आर. माधवन की जोड़ी ने दर्शको को खूब हंसाया था।