कांवड़ यात्रा में किसी भी प्रकार की खामियां नहीं होनी चाहिए : कृषि मंत्री

0
463
कांवड़
(ऋषिकेश) मुनी की रेती नगर पालिका बोर्ड की बैठक के साथ उत्तराखंड राज्य के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों के साथ गुरुवार को मुनिकीरेती क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की। जिसमें अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की खामियां नहीं होनी चाहिए, कोई खामियां पाई गई तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सुबोध उनियाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गंगा किनारे चंद्रभागा नदी के दोनों ओर तट बंधो पर किए गए अवैध कब्जों को तत्काल हटाने के लिए कहा। बैठक में यह भी बताया गया कि एनजीटी के भी इस मामले को लेकर सख्त आदेश है, जिस पर शीघ्र कार्रवाई की जानी चाहिए।
वहीं जल संस्थान के अधिकारी हरीश बंसल ने बताया कि क्षेत्र में स्वीकृति योजनाओं का धन अभी तक आवंटित नहीं किया गया है। जिसके कारण कार्य को पूरा करने में विलंब हो रहा है।  बैठक में कावड़ यात्रा के साथ कुंभ मेले की तैयारियों की भी समीक्षा की गई बैठक में कार्यों में हो रहे विलंब का कारण चुनाव के लिए लगे आचार संहिता का होना भी बताया गया। ग्रामीणों द्वारा पिछले दिनों ढाल वाला क्षेत्र के मकानों के ऊपर से जा रही विद्युत लाइनों को शिफ्ट किए जाने का मामला भी बैठक में उठा जिसे गम्भीरता से लेते हुए सुबोध उनियाल ने तत्काल हटाए जाने के लिए निर्देशित किया जिसके लिए खर्च होने वाली धनराशि आवंटित किए जाने की बात कही इसी के साथ कुछ डेड लाइनों को भी हटाए जाने के निर्देश दिए जिससे लोगों को मकान बनाने में सुविधा हो सके।
बैठक में नगर पालिका मुनि की रेती के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, सभासद वंदनाथलवाल, विजेंद्र सिंह, सुभाष चौहान ,बबीता रमोला, मनोज बिष्ट, गजेंद्र सजवान, डीएस भंडारी ,अविनाश सिंह भदोरिया, डॉ डीके तिवारी आई.बी. तिवारी, एम ए. खान, एम एल गोयल ,सौरभ चमोली देवेश अवस्थी, सहित सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।