हरिद्वार, सावन माह प्रारम्भ होने से पूर्व ही देश भर से शिव भक्त कांवड़िये हरिद्वार पहुंचने लगे हैं। हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर कांवड़ियों का जत्था पहुंच रहा है। शिव भक्त कांवड़िये गंगा घाटों पर पूजा-अर्चना कर अपने गंतव्यों की और भी रवाना होने लगे हैं। सावन माह में देश भर से कांवड़ियों का आगमन धर्मनगरी में होता है।
सावन माह की शुरुआत होगी, किन्तु अभी से कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी है। हालांकि कांवड़ लेने आने वाले शिवभक्तों की संख्या अभी कम है। लेकिन दूर-दराज के राज्यों से आने वाले कुछ कांवड़िये कांवड़ में जल भरकर वापस लौटने लगे हैं। गुरु पूर्णिमा का पर्व होने व कांवड़ियों के आने के कारण मंगलवार को हाईवे पर वाहनों का भारी जाम आज लगा रहा। जाम रहने के कारण पैदल चलने वाले कांवड़ियों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। दूधाधारी चौक से लेकर बहादराबाद तक वाहनों के जाम की स्थिति एक जैसी ही बनी रही। चण्डीचौक व शंकराचार्य चौक पर आधे अधूरे निर्माण के कारण अधिकांश वाहनों का जाम लगता रहा। बावजूद हाईवे के वाहनों के जाम में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है।
यातायात पुलिस के अधिकारी वाहनों के जाम से निजात पाने के कई तरह के तरीके आजमा रहे हैं, लेकिन जाम से राहत नहीं मिल पा रही है। ललताराव पुल मार्ग से ऑटो चालकों को बिरला घाट पर से निकाला जा रहा है। लेकिन बढ़ते विक्रम, ऑटो व बैटरी रिक्शा से जाम लग रहा है। कांवड़ियों की प्रतिवर्ष बढ़ती संख्या क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। यातायात व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आ पा रहा है, हाईवे पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रहती हैं। हालांकि अधिकारी व्यवस्थाओं के दुरूस्त होने का दावा कर रहे हैं, किन्तु सड़कों पर जाम व्यवस्था में लगे लोगों के दावों की पोल खोल रहा है।