पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिले कपिल शर्मा

0
697

मुंबई, कामेडियन कपिल शर्मा एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीब माने जाते हैं, तो दूसरी तरफ अब वे कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह के मुरीद बन गए हैं। कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी ताजी पोस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ हुई मुलाकात को लेकर फोटो शेयर किए हैं।

कपिल शर्मा ने पोस्ट में इस मुलाकात के लिए पूर्व प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए लिखा है कि, “इस मुलाकात में आपकी मेहमाननवाजी ने दिल जीत लिया और जिस तरह से आपने अमृतसर से जुड़ी यादों को बांटा, उससे मैं अभिभूत हो गया।” कपिल शर्मा ने लिखा कि, “आप जैसे कद्दावर नेता से मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी।” मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारु की किताब पर आधारित इस फिल्म में अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई थी।

कपिल शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी करीब माने जाते हैं। प्रधानमंत्री कुछ दिनों पहले जब मुंबई आए थे, तो कपिल शर्मा ने उनसे मुलाकात की थी। मोदी ने सोशल मीडिया पर भी कपिल शर्मा की कामेडी के सेंस की तारीफ की थी।