कपिल के कामेडी शो के साथ सोनी का करार एक साल के लिए बढ़ा

0
614

सोनी चैनल पर कपिल शर्मा के कामेडी शो के बंद होने की अटकलों के बीच आज एक अहम खबर आई, जिसने इन सारी अटकलों को खत्म कर दिया है। आज सोनी चैनल की ओर से अधिकारिक रुप से घोषणा कर दी गई है कि चैनल पर कपिल शर्मा के कामेडी शो का करार एक और साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।

सोनी चैनल के हेड दानिश खान की ओर से जारी मीडिया बयान में कहा गया है कि हमें ये घोषणा करने में खुशी हो रही है कि कपिल शर्मा के शो के साथ चैनल का करार एक साल के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया है। बयान में कहा गया है कि चैनल उम्मीद करता है कि शो की टीम अपनी मेहनत और लगन से दर्शकों का मनोरंजन करने के अपने मकसद को पाने में लगातार काम करती रहेगी।

इस बयान में कपिल शर्मा की प्रतिक्रिया को भी शामिल किया गया है। कपिल शर्मा ने अपने शो का करार बढ़ जाने की खबर को अपने लिए सबसे बड़ी खबर बताया है, जिससे उनको राहत पंहुची है। कपिल ने सोनी चैनल की टीम को इस फैसले के लिए धन्यवाद देते हुए कहा है कि चैनल की टीम के सहयोग के उनका शो अपना काम करता रहेगा। इस साल मार्च में सुनील ग्रोवर के साथ कपिल शर्मा के विवाद होने और फिर शो से चंदर प्रभाकर और अली सहित कई कलाकारों से शो छोड़ने के बाद टीआरपी में गिरावट की खबरों के बीच अब तक चैनल के बड़े अधिकारी ही इशारा दे रहे थे कि कपिल का शो बंद होने जा रहा है।