‘द एंग्री बर्ड्स मूवी 2’ के रेड को मिलेगी कपिल की आवाज 

0
690
एनिमेडेट मूवी ‘द एंग्री बर्ड्स मूवी 2’ के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा वायस ओवर करेंगे। यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी। हिंदी वर्ज़न के लिए कपिल शर्मा ने कैरेक्टर रेड के लिए अपनी आवाज़ दी है।
इसी साल 23 अगस्त को ‘द एंग्री बर्ड्स मूवी 2’ को  रिलीज किया जाएगा। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने लिखा कि कपिल फिल्म के लीड रोल रेड की आवाज़ बनेंगे। फिल्म 23 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। एंग्री बर्ड-2 साल 2016 में आई एंग्री बर्ड का सीक्वल है। द एंग्री बर्ड-2 हिंदी वर्जन का अभी ट्रेलर लांच नहीं हुआ है।
कपिल शर्मा बॉलीवुड में जाना पहचाना नाम है। टीवी कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से कपिल शर्मा काफी पॉपुलर हैंं।