शनिवार की दोपहर को लगी आग में आर के स्टूडियो का काफी हिस्सा जल जाने से कपूर परिवार सदमे में हैं। रणबीर कपूर, जो लंदन में शूटिंग कर रहे थे, वे इस हादसे की खबर पाकर मुंबई लौटे और अपने दादा राजकपूर द्वारा 1948 में स्थापित किए गए स्टूडियो के हालात का जायजा लिया। रणबीर के पिता ऋषि कपूर अब तक इस हादसे से सदमे की स्थिति में हैं। उनका कहना है कि इस आग में जो चीजें जलकर राख हो गईं, वे हमारे आरके स्टूडियो की यादों का हिस्सा थी, जिनको अब हमसे हमेशा के लिए छीन लिया गया है।
इस अग्निकांड में स्टूडियो का सेट नंबर एक जलकर पूरी तरह से तबाह हो गया, जबकि इसके अलावा दो और कमरों में रखी पुरानी चीजों और ड्रेसों को ये आग लील कर गई। इनमें राज कपूर की फिल्मों में इस्तेमाल की गई हीरोइनों की ड्रेसेज और गहनों से लेकर दूसरे पुराने समान रखे थे।
ऋषि कपूर कहते है कि स्टूडियो तो फिर से बन जाएगा, लेकिन वे चीजें अब कभी हमारे पास नहीं आएंगी, जो अब तक हमारे स्टूडियो का हिस्सा थीं और हमारे शानदार इतिहास की गवाही दिया करती थीं। कहा जाता है कि ऋषि कपूर की मां इस घटना से काफी सदमे में हैं और स्टूडियो देखना चाहती हैं, लेकिन डाक्टरों की ओर से उनको परमीशन नहीं मिल रही है।