दोस्ताना 2 को लेकर करण जौहर ने दी सफाई

0
671

मुंबई, निर्देशक करण जौहर ने एक बार फिर इस बात को लेकर सफाई दी है कि वे जल्दी ही अपनी कंपनी की फिल्म दोस्ताना 2 की एक और कड़ी बनाने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में करण जौहर ने कहा कि इस फिल्म की योजना को लेकर कुछ विचार हैं, लेकिन इसमें काम करने वाले कलाकारों को लेकर कोई चर्चा नहीं है।

करण जौहर का ये पोस्ट उन खबरों के बाद आया है, जिनमें कहा जा रहा था कि आलिया भट्ट को इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए तय किया गया है। सन 2008 में बनी दोस्ताना २ में प्रियंका चोपड़ा के साथ साथ अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और किरण खेर की प्रमुख भूमिकाएं थीं और तरुण मनसुखानी ने इसका निर्देशन किया था।

करण जौहर की कंपनी के सूत्र बता रहे हैं कि दोस्ताना 2 के बाद इसकी नई कड़ी बनाने की योजना पर काम चल रहा है, लेकिन आलिया भट्ट या किसी भी कलाकार के नाम की कोई चर्चा नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि अभी तक फिल्म की कहानी भी तय नहीं हुई है। कहानी तय होने के बाद ही फिल्म के लिए कास्टिंग का काम शुरु होगा। आलिया भट्ट इन दिनों करण जौहर की कंपनी में बन रही मल्टीस्टारर फिल्म कलंक में काम कर रही हैं।