करण जौहर की कंपनी की पहली हॉरर फिल्म

0
446

मुंबई,  करण जौहर की कंपनी अब पहली बार हारर फिल्मों के जॉनर में कदम रखने जा रही है। सोशल मीडिया पर करण जौहर ने अपनी कंपनी की नई फिल्म को लेकर एक पोस्ट में एक नई फिल्म की घोषणा करने की बात कही है।

पोस्ट में शशांक खेतान का नाम है, जो इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। इस पोस्ट में किसी कलाकार का नाम नहीं है, लेकिन कई दिनों पहले ही इस प्रोजक्ट की चर्चा होने लगी थी। इस चर्चा में कहा गया था कि करण जौहर की कंपनी की नई फिल्म हारर होगी और इसमें विकी कौशल तथा भूमि पेडणेकर की जोड़ी को कास्ट करने की बात कही जा रही थी।

दिलचस्प बात ये है कि उस चर्चा में भी करण जौहर की कंपनी की पहली हारर फिल्म के इस साल 15 नवंबर को रिलीज होने की बात थी और शु्क्रवार को करण जौहर की पोस्ट में भी इस फिल्म के इसी तारीख को रिलीज होने की बात है। करण जौहर की कंपनी में वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी के साथ हंपी शर्मा की दुल्हनियां और बद्री की दुल्हनियां फिल्में बना चुके शशांक खेतान अगली फिल्म के तौर पर वरुण धवन के साथ एक एक्शन फिल्म रणभूमि की योजना बना रहे थे।

पिछले दिनों इस योजना को रद्द कर दिया गया और कारण बताया गया कि कलंक के बाद वरुण धवन फिलहाल करण जौहर की कंपनी में काम नहीं करना चाहते। 15 नवंबर को रिलीज होने जा रही इस हारर फिल्म के बारे में सूत्र बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सोमवार को फिल्म का टाइटल और पहला पोस्टर लांच होगा।