करण जौहर फिर से परदे पर, अब करेंगे डबल रोल

0
586

करण जौहर ने अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म बांबे वैलवेट में परदे पर अभिनय किया था और उसके बाद उन्होंने वादा किया था कि इसके बाद वे कभी भी दोबारा एक्टिंग नहीं करेंगे। अब करण जौहर अपना ये वादा तोड़ने जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, सोनाक्षी सिन्हा, दिलजीत दोशांज और आदित्य राय कपूर की प्रमुख भूमिकाओं वाली फिल्म को लेकर कहा जाता है कि करण जौहर इस फिल्म में एक नहीं, दोहरी भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का टाइटल क्रेजी हम हैं और इसका निर्माण आईफा अवार्ड का आयोजन करने वाली कंपनी विजक्राफ्ट और वाशु भगनानी की प्रोडक्शन कंपनी पूजा फिल्म्स मिलकर कर रहे हैं।

विज क्राफ्ट पहली बार किसी फिल्म के निर्माण के साथ जुड़ी है। इस साल अमेरिका के न्यूयार्क में आईफा एवार्ड समारोह के फौरन बाद इस फिल्म का पहला शेड्यूल किया गया। फिल्म का अगला शेड्यूल भी अमेरिका में सितंबर में होगा। इस कामेडी फिल्म को अगले साल मार्च तक रिलीज करने की योजना है।

करण जौहर इन दिनों मीडिया में दूसरी दो और खबरों को लेकर चर्चा मे हैं। उन्होंने पहली बार अपने जुड़वां बच्चों रुही और यश के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए और काजोल के साथ दोस्ती के टूटे रिश्तों को फिर से जोड़ने के लिए कोशिशें शुरू कीं।